किशनगंज(KISHANGANJ):बिहार के किशनगंज जिले में बच्चा बेचने की कोशिश कर रही एक महिला को स्थानीय लोगों ने धर दबोचा. घटना शहर के चूड़ी पट्टी पिलखाना रोड का है. जहां एक महिला मासूम को गोद में लेकर घूम रही थी. महिला के पहनावे को देखकर स्थानीय लोगों को जब शक हुआ, तो उससे पूछताछ की गई, जिसके बाद महिला ने कहा कि वो पांच हजार रुपए में बच्चे को बेच देगी.
लोगों को शक हो गया कि महिला किसी का बच्चा चुराकर ले आई है
वहीं बच्चे के खरीद बिक्री की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. इस दौरान लोग तरह तरह की चर्चा करने लगे. लोगों को महिला और बच्चे के पहनावे में काफी अंतर दिखा जिससे स्थानीय लोगों ने अंदाजा लगा लिया कि कुछ गड़बड़ है. लोगों को शक हो गया महिला किसी का बच्चा चुरा कर ले आई है. वहीं महिला से जब पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि वो बागडोगरा निवासी है.
महिला बार बार अपना बयान बदल रही थी
वहीं पूछताछ के क्रम में वो बार बार अपना बयान बदल रही थी. महिला ने बताया कि बच्चा उसका है और अब वो अपने पति से पूछकर उसे बेचेगी. इसी दौरान स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की जानकारी टाउन थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया और उसे थाना ले गयी. अब पुलिस के पूछताछ के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा.