खगड़िया (KHAGARIYA) : बिहार बोर्ड के रिजल्ट में लड़कियों एक बार फिर से बाजी मारी है. बिहार इंटरमीडिएट का रिजल्ट आउट हो चुका हैं. जिसमे आयुषी नंदन ने साइंस में टॉप किया है. रिजल्ट सामने आने के बाद टॉपर आयुषी नंदन के घर जबरदस्त जश्न का माहौल है. बिहार टॉप करने के बाद उनके घर में बधाइयों का तांता लगा हुआ है. बता दे आयुषी खगड़िया जिला मुख्यालय के आर लाल कॉलेज की छात्रा है, और मूल रूप से मटिहानी की रहने वाली हैं.
जानिए दिन में कितना पढ़ती थी आयुषी
आयुषी नंदन ने बिहार इंटरमीडिएट साइंस की जारी रिजल्ट में प्रथम रैंक प्राप्त किया है. इसके बाद हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है, की वो कहा से है उन्होंने कैसे टॉप किया. बता दे की आयुषी पढ़ाई घर पर ही हुई है. आयुषी मेट्रिक परीक्षा में भी बिहार के टॉप टेन रैंक में में आई थी. वही आयुषी ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि उसे बेहतर रिजल्ट की उम्मीद थी लेकिन यह भरोसा नहीं था कि वह बिहार टॉपर बनेगी. साथ ही आयुषी ने ये भी बताया की वो दिन के लगभग 8 से 9 घंटे पढ़ाई करती है. बिहार टॉपर बनने के बाद उसके खुशी का ठिकाना नहीं है
हौसला टूट गया था- आयुषी
आयुषी ने मीडिया से बातचीत के दौरान ये बताया कि एक समय आया जब उनका हौसला टूट गया था. जनवरी आते-आते तक वो हार मानने लगी थी. उन्होंने बताया कि उसस व्यक्त उनके सर और परिवारवालों ने उनकी बहुत मदद की. आयुषी के टीचर उन्हे अक्सर फोन करके उसे हौसला दिया करते थे, साथ ही माता - पिता ने भी काफी सहयोग किया.