गया (GAYA) : बिहार बोर्ड में लड़कियों ने टॉप कर बिहार का नाम रौशन कर दिया हैं . जिस राज्य में लड़कियों की शिक्षा में कमी जैसी खबरों के बीच ऐसी उपलब्धि एक बड़ी कामयाबी है. एक तरफ खगड़िया की आयुषी ने साइंस में टॉप किया तो वही दूसरी तरफ गया की कोमल कुमारी ने कॉमर्स में टॉप किया है. इन दोनों बिहार की बेटीऑन की लोग जमकर तारीफ कर रहे है और इन्हे बधाई दे रहे है. बता दे कि कोमल कुमारी ने कॉमर्स में 94.78% अंक प्राप्त किए है. एक गरीब परिवार से होने के बावजूद कोमल ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है. कोमल ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया है.
क्या है कोमल के सपने
मीडिया से बातचीत के दौरान कोमल ने बताया की वो बड़े होकर एक शिक्षक बनना चाहती है. छात्रा गया शहर के ओल्ड करीमगंज के कुम्हार गली की रहने वाली हैं. उनके पिताजी जीवन यापन करने के लिये घर में ही आटा मिल की छोटी सी दुकान चलाते हैं. पिता का कहना है कि उनलोगों ने अब तक बड़ी मेहनत से अपनी बेटी को पढ़ाया है और उसे सहयोग करते हुए वो आज उसे यह तक लेकर आए है .ऐसी में वो चाहते है कि सरकार भी उनकी बेटी को पढ़ाने में सहयोग करें ताकि वो अपनी बेटी का सपना पूरा कर सके.
4+