कटिहार(KATIHAR):कटिहार जिले के सेमापुर थाना क्षेत्र स्थित सुखासन में सरस्वती माँ के मूर्ति विसर्जन के दौरान एक ही समुदाय के दो गुटों में डीजे बजाने को लेकर हुई हिंसक झड़प हो गई है.इस हिंसक झड़प में कई लोग घायल हो गए है.फिलहाल सभी घायलों को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया है.
पुलिस को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा,पढ़ें पूरा मामला
घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल और पुलिस पदाधिकारी वहां पहुंचे हुए हैं.फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताया गया है.ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें बेवजह पीटा जिससे वो कुछ लोग घायल हो गये. इसके बाद ग्रामीण उग्र हो गये और सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने डायल 112 के पुलिस गाड़ी पर पथराव कर दिया और पुलिस को दौड़ा दौड़ाकर कुछ लोगों ने पीटा.
मारपीट में कई लोग हुए घायल
ग्रामीणों का ये भी आरोप है कि पुलिस ने बेवजह लाठीचार्ज किया. जिसमे कई ग्रामीण चोटिल हुए और एक को पुलिस की पिटाई से गंभीर चोटे आयी, जिन्हे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. इसके बाद वहां का माहौल तनावपूर्ण हो गया, इसके बाद कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.