कटिहार (KATIHAR): बिहार के कटिहार जिले के अमदाबाद प्रखंड की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा करते हुए, कई हथियार सहित हथियार बनाने वाले कई सामान को जब्त किया है. साथ ही पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जो मुख्य रूप से कटिहार के ही रहने वाले बताए जा रहे है.
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
जानकारी देते हुए अमदाबाद पुलिस ने बताया कि उन्हें हथियार बनाने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर मिनी आर्म्स फैक्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस ने फैक्ट्री की तलाशी ली तो वहां भारी संख्या में निर्मित हथियार, कट्टा, गोली का खोखा सहित हथियार बनाने वाले कई सामान पड़े हुए थे. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. साथ ही पुलिस ने गन फैक्ट्री का संचालन कर रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार दो आरोपी कटिहार के रहने वाले बताए जा रहा है, बल्कि एक मुंगेर का बताया जा रहा है. फिलहाल अमदाबाद की पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर अन्य जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. वहीं, कटिहार पुलिस इस कार्रवाई को बड़ी सफलता मान रही है.