पटना (PATNA) : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जनसंख्या नियंत्रण पर दिए गए विवादित बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बयान से आहत पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी का आज मौन धरने का कार्यक्रम था. इस दौरान धरना देने माँझी अंबेडकर की मूर्ति के पास भी पहुंचे मगर गेट बंद होने के कारण वो अंदर नहीं जा सके. जिसके बाद बाहर ही खड़े होकर उन्होंने अपना विरोध प्रदर्शन किया. वहां बीजेपी के अन्य नेता भी माँझी के समर्थन में मौजूद रहें.
21000 हजार यादव नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल
बीजेपी एक तरफ नीतीश कुमार को साधने में लगी है, इस विवादित बयान को लेकर अब अपना रास्ता साफ कर रही है. इसी कड़ी में गोवर्धन पूजा के मौके पर पटना के बापू सभागार में बीजेपी नेताओं का महाजुटान किया. जिसमें 21000 हजार यादव नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए. मंच से बीजेपी के नेताओं ने यह संदेश देने की कोशिश की आज तक लालू यादव ने यादवों का केवल इस्तेमाल किया है और अपने परिवार को आगे बढ़ाया है.
बिहार में यादव की आबादी 14 फीसदी
यदुवंशियों का महाजुटान का नेतृत्व खुद नित्यानंद राय कर रहे थे. उनके अलावा मंच पर रामकृपाल यादव, नन्दकिशोर यादव समेत बीजेपी के तमाम यादव नेता मौजूद थे. जाति आधारित गणना के बाद यह साफ हो चुका है की बिहार में यादव की आबादी 14 फीसदी है अगर उसमें कुछ भी जगह बन गई तो यह एनडीए के लिए एक बड़ी सफलता मानी जायेगी.