मोतिहारी: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बीच सदन में हुए बात विवाद का मुद्दा अभी ठंडा नहीं हुआ है , नतीजा ये है कि अब जनता के बीच में जाकर मांझी नीतीश कुमार को घेरने में लगे हैं. नीतीश कुमार द्वारा एकबार फिर से उठाए गए विशेष राज्य के दर्जा के मुद्दे पर बिहार के पूर्व मुख्य मंत्री जीतनराम मांझी ने सवाल खड़ा कर दिया है .
हर एक मुद्दे पर उन्हें घेरने का प्रयास
मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार पत्थर पर माथा पीट रहे हैं जिससे कोई लाभ होने वाला नहीं है और जनता को बेवकूफ बनाना चाह रहे हैं.आपको बता दें की पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी आज मोतिहारीं पहुंचे और जिला अतिथिगृह में प्रेस को संबोधित किया. जहाँ उन्होंने नीतीश कुमार के हर एक मुद्दे पर उन्हें घेरने का प्रयास किया.
राज्य को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलेगा- मांझी
विशेष राज्य के दर्जा के मुद्दे पर मांझी ने कहा कि जब नीति आयोग ने कह दिया कि अब किसी राज्य को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलेगा तो फिर पत्थर पर माथा पटक कर क्या फायदा. यहाँ तक कि जब केंद्र ने विशेष पैकेज दिया तो उसका इन्होंने बंदरबाट कर जमकर स्टीमेट घोटाला किया है.और सस्ती लोकप्रियता हांसिल करने के लिए फिर से इस मुद्दे को उठा रहे हैं.
आरक्षण का यह प्रतिशत हाथी के दांत के समान- मांझी
जीतन राम मांझी यही तक नहीं रुके बल्कि आरक्षण के मुद्दे पर भी नीतीश कुमार को घेरा. माझी ने कहा कि आरक्षण का यह प्रतिशत हाथी के दांत के समान है .यह जो प्रतिशत बढ़ाया गया है ये तो सबके सहयोग से बढ़ाया गया है पर माइलेज सिर्फ नीतीश कुमार खुद लेना चाह रहे हैं. वो तो पहले बैकलॉग बताए कितना है और इस बात को पूछने पर सदन में नीतीश कुमार तुम ताम करने लगे. क्योंकि वे दलित विरोधी हैं और जनता सब समझ चुकी है.