पटना(PATNA): इन दिनों झारखंड विधानसभा चुनाव पूरे देश की राजनीति में हॉट मुद्दा बना हुआ है. जिसको लेकर रोजाना दिग्गज नेताओं के बयान सामने आ रहे है. वहीं इसको लेकर RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा बड़ा बयान दिया है. जिसमें उन्होने कहा है कि झारखंड में हेमंत सोरेन को जेल जाने के बाद झारखंड में जितनी योजनाएं लागू की गई. इस चुनाव में इंडिया गठबंधन को काफी फायदा मिलेगा.
पढ़ें बीजेपी पर आरजेडी सांसद ने क्या कहा
सांसद मनोज कुमार झा ने कहा है कि सीएम हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद राज्य में जितनी भी योजनाओं को लागू किया गया, उससे इंडिया गठबंधन के पक्ष में झारखंड में एकतरफा माहौल बना है.भाजपा के पास झारखंड में बांटने और काटने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है और वो विकल्प हार जाएगा. सांसद मनोज कुमार झा के मुताबिक एक बार फिर झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बनेगी. वहीं बिहार उपचुनाव पर उन्होंने कहा, "23 नवंबर को जब नतीजे आने शुरू होंगे तब लोगों के पांव के नीचे से जमीन निकल जाएगी.