जहानाबाद (JAHANABAD): बिहार के जहानाबाद से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां पुलिस ने हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के मुताबिक पत्नी ने ही पुलिस को फोन कर बताया कि उसके पति के पास हथियार है, जिसके बाद पुलिस ने हथियार के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया.
थरनेट समेत जिन्दा कारतूस बरामद
मामला जहानाबाद के नगर थाना क्षेत्र के शिक्षक कॉलनी का बताया जा रहा है. जहां से पुलिस ने एक युवक के पास से थरनेट और जिन्दा कारतूस बरामद किया है. गिरफ्तार युवक का नाम राकेश कुमार बताया जा रहा है जो ओरबीगा का रहने वाला है. मामले एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी राकेश की पत्नी ने ही पुलिस को इस की सूचना दी थी जिसके बाद से पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी के घर से हथियार समेत जिंदा कारतूस बरामद किया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आरोपी ने अपने घर पर हथियार किस मंशा से रखा था. पुलिस आरोपी समेत उसके परिवार वालों से पूछताछ कर रही है. वहीं इस मामले में आरोपी पती ने बताया कि पत्नी का कई लोगों के साथ अवैध सम्बन्ध है. जब मैने इसका विरोध किया तो वह मुझे फसाने की कोशिश कर रही है.