जहानाबाद(JAHANABAD):शादियों का सीजन चल रहा है.शादी विवाह में लोगों के बहुत अलग-अलग शौक रहते है. जिसको लोग पूरा करने के लिए कुछ भी कर देते है. पहले लोग घोड़ी पर बारात लेकर जाते थे, लेकिन इस मॉडर्न युग में लोग हेलिकॉप्टर पर बारात लेकर जाते है.वहीं बिहार के जहानाबाद जिले से एक रोचक खबर सामने आई है. जिसमे एक दुल्हा हेलिकॉप्टर पर बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा, लेकिन गांव में लैंडिंग की अनुमति नहीं मिलने की वजह से हेलिकॉप्टर गांव के ऊपर सात फेरे लगाकर वापस हो गया.
दुल्हन के पिता ने 8 लाख में हेलिकॉप्टर बुक किया था
ये पूरा मामला जहानाबाद जिले के घोसी प्रखंड के मोहिउद्दीनपुर गांव की है. आपको बताये कि मोहिउद्दीनपुर गांव के रहने वाली डॉक्टर बेटी मेघा रानी की शादी जमशेदपुर के रहने वाले डॉक्टर विवेक कुमार से तय की गई थी. जहां सोमवार को बोधगया में धूमधाम से शादी हुई.जिसके बाद दूल्हा-दुल्हन का पूरा परिवार मोहिउद्दीनपुर गांव चले गये. जहां मंगलवार को हेलिकॉप्टर से बेटी की विदाई होनी थी, दुल्हन के पिता ने 8 लाख में हेलिकॉप्टर बुक किया था, और हेलीपैड भी बनवा लिया था, लेकिन लास्ट मोमेंट पर प्रशासन की ओर से लैंडिग की अनुमति नहीं मिली.
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दूल्हा-दुल्हन को ही अंदर जाने की इजाजत दी
वहीं इसके बाद आनन-फानन में गया एयरपोर्ट से किराए के हेलिकॉप्टर से डॉक्टर दुल्हन की विदाई का प्रोग्राम तय की गई. जिसके लिए पूरा परिवार एयरपोर्ट पर पहुंचा, लेकिन एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दूल्हा-दुल्हन को ही अंदर जाने की इजाजत दी. अन्य सभी सदस्य को गेट पर ही रोक दिया. जिसके बाद बेटी के मां-बाप दहाड़ मारकर रोने लगे.
पिता ने दलित होने की वजह से अनुमति नहीं देने का आरोप लगाया है
मामले में दुल्हे के पिता ने बताया कि जब उनकी बेटी डॉक्टर बनी, तो उस समय उन्होने सपना देखा था कि उसकी शादी धूमधाम से करेंगे और अपने गांव से हेलिकॉप्टर से विदाई करेंगे. जिसको पूरा करने के लिए उन्होने ने पत्नी के रिटायरमेंट का सारा पैसा खर्च कर दिया, लेकिन जहानाबाद प्रशासन की ओर से हेलीकॉप्टर लैंडिंग की अनुमति नहीं मिलने से उनका सपना टूट गया.वहीं दुल्हे के पिता ने दलित होने की वजह से अनुमति नहीं देने का आरोप लगाया है. जिस पर डीएम ने कहा है कि प्रशासन को यह मालूम भी नहीं है कि आवेदक किस जाति का है. ऐसे में लैंडिंग अनुमति की वजह जाति का होना बताया फालतू बात है.