जहानाबाद(JAHANABAD): बिहार में अपराधी बेलगाम है. दिनदहाड़े अपराधी लूटपाट और हत्या जैसे वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जहानाबाद जिले का है. बताया जा रहा है कि जिले के धामापुर गांव में एक व्यवसाई रविंद्र कुमार उर्फ बौद्ध की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी. प्रथम दृष्ट्या में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सोए हुए अवस्था में अपराधियों ने पहले मृतक रविंद्र के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया और उसके बाद अपराधियों ने छह गोली मार दी. इस घटना के बाद मृतक रविंद्र कुमार के परिवार में कोहराम मच गया. सभी का रो रो कर बुरा हाल है.
पूरा मामला
गौरतलब है कि मृतक अपने गांव का एक बड़ा ट्रांसपोर्टर, मछली कारोबार, समेत कई तरह के अन्य व्यापारों का संचालन करता था. ग्रामीणों के अनुसार हर रोज की तरह वह अपने घर से दूर अपने दालान पर अकेले सोया हुआ था. बीते रात भी घर से खाना खाकर अपने दलाल में सोने चला गया था. जिसके बाद बुधवार की सुबह गांव के कुछ लोग जब उधर से गुजर रहे थे तो शव देखकर सभी के होश उड़ गए. इस बात की सूचना जैसे ही गांव के लोगों के साथ-साथ आसपास के लोगों को हुई सुबह सुबह शव देखने का भीड़ जुट गई. हालांकि अपराधियों के द्वारा क्यों गोली मारी गई है और रविंद्र की हत्या क्यों की गई है इस घटना का कारण अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. फिलहाल इस घटना की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा स्थानीय घोषी थाना को सूचना दे दी गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.