भागलपुर(BHAGALPUR): बांका में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से 16 हज़ार की घूस की रकम लेते रंगे हाथ नगर पंचायत के जेई को निगरानी विभाग की टीम द्वारा दबोचा गया. प्रधान मंत्री आवास योजना से मिली रकम में जेई साहब को चाहिए था अपना हिस्सा. जिसके लिए लाभार्थी को परेशान किया जा रहा था. तंग आकर लाभुक ने निगरानी विभाग से इनकी शिकायत की और बाद में आरोप सत्यापन होने पर इंजीनियर साहब को रंगे हाथ दर दबोचा गया.
रिश्वत लेते हुए शर्म नहीं आई पर कैमरे के सामने शर्म आती है साहेब
जी हाँ गरीबों लाचारों से रिश्वत लेते हुए जेई साहब को शर्म नहीं आया पर आज कैमरे को देखते ही मुंह चुप लिया. बता दें आज निगरानी की कोर्ट में रिश्वतखोर जेइ को पेश किया गया. पेशी के दौरान गिरफ्तार आरोपी अपना मुंह छुपाए नजर आता रहा. गिरफ्तार जेई अमरपुर नगर पंचायत में नियुक्त हैं. आरोपी को अमरपुर नगर पंचायत क्षेत्र के निवासी सुरेश प्रसाद ठाकुर और उनकी पतोहू को प्रधानमंत्री आवास मिला था जिसमें सुरेश प्रसाद ठाकुर को चौथा क़िस्त का तीस हजार की रकम मिलने वाला था. वहीं बहू को पहली किस्त का एक लाख मिलने वाला था. जिसको लेकर जेई सुरेश ठाकुर से चार हज़ार और बहू से 12 हज़ार की घूस की रकम कार्यालय में ही ले रहा था. पहले से घात लगाए निगरानी विभाग की टीम 16 हजार की रकम के साथ जेई अमृत कुमार यादव को रंगे हाँथ गिरफ्तार कर लिया था. वहीं आज गिरफ्तार आरोपी को भागलपुर के निगरानी कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.