पटना(PATNA ): जेडीयू पार्टी के नेता नीरज कुमार में बीजेपी से कई सवाल पूछा है. और कहा हैं कि हम बीजेपी चुनौती देना चाहते हैं. फर्जी राष्ट्रवादियों का अगर राजनीति में नैतिक बल है. तो तुमने हमारे पुरखों का अपमान किया है. बीजेपी को कार्यक्रम करने का अधिकार नहीं है. तुम लोगों ने बाबू वीर कुंवर सिंह के साथ अन्याय किया है.
जन्मोत्सव पर बाबू वीर कुंवर सिंह नाम नहीं लिखना गलत
नीरज कुमार ने कहा कि बाबू वीर कुवर सिंह जन्मोत्सव के नाम पर कार्यक्रम करके गिनीज बुक में दर्ज कराना सही है. लेकिन जन्मोत्सव पर बाबू वीर कुंवर सिंह नाम नहीं लिखना गलत है. दिखाता है कि बीजेपी ने बाबू वीर कुंवर सिंह का अपमान किया.
अमित शाह ने फर्जीवाड़ा किया हैं- नीरज कुमार
इसके साथ ही कहा कि 367 दिन हो गए. बीजेपी ने वादा किया था कि राष्ट्रीय स्मारक बनाएंगे. लेकिन आपके ही मंत्री फिर कहते हैं कि कोई भी राष्ट्रीय स्मारक बनाने का प्रस्ताव नहीं है. बिहार में इसका मतलब साफ है. कि अमित शाह ने फर्जीवाड़ा किया हैं. नीतीश कुमार अक्सर कहा करते थे कि इन लोगो ने आजादी के लडाई नहीं लड़ी है. आज यह साबित हो गया है. नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता सेनानी के तीसरी पीढ़ी तक को सरकारी नौकरी में आरक्षण देने का काम किया हैं.