पटना (PATNA) : आज के दिन यानि 30 अक्टूबर 2003 में जदयू पार्टी की स्थापना हुई थी. इस खास मौके पर जदयू कार्यालय में स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर राष्ट्र अध्यक्ष ललल सिंह ने नीतीश कुमार को बधाई दी है. वहीं प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और पार्टी के कार्यकर्ताओं व नेताओं ने केक काट कर जश्न मनाया. सभी ने एक दूसरे को बधाई दी.
2024 में इंडिया गठबंधन दिखाएगा कमाल
इस खास मौके पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि हम पार्टी के सम्मान नेट से लेकर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के विश्वकर्मा नीतीश कुमार हैं और जब उनसे पूछा गया कि प्रधानमंत्री बनेंगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने की बात नहीं है. हमारे नेता में प्रधानमंत्री बनने के सभी मटेरियल हैं लेकिन इंडिया गठबंधन अपना आकर ले चुका है.
उमेश कुशवाहा ने आगे कहा कि 2024 में इसे आप देख लेंगे उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों के बाद का नोटिस नहीं लेते हैं खासकर सम्राट चौधरी के बाद का नोटिस तो हम लोग लेते ही नहीं है. उन्होंने कहा कि कोई कुछ बोले तो कोई फर्क नहीं पढ़ेगा इंडिया गठबंधन 2024 में अपना कमाल दिखाएगा.