भागलपुर(BHAGALPUR): गोपालपुर विधानसभा सीट से जदयू विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष मंडल समेत चार लोगों को बरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी कांड में वारंट जारी किया गया है और गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. लेकिन आशीष मंडल खुलेआम अपनी माँ के लिए चुनाव प्रचार में घूमते नज़र आ रहे हैं. साथ ही क्रिसमस पार्टी मनाते हुए भी अपने रेस्टोरेंट बिग डैडी में वे नजर आ रहे हैं. और वहीं से लोगों को संबोधित भी करते नज़र आ रहे हैं.
विधायक का बेटा हूं, मैं किसी से डरता नहीं
गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल का पुत्र आशीष मंडल में खुलेआम पुलिस को चुनौती देते हुए कहते नजर आ रहे हैं कि मैं गोपाल मंडल का बेटा हूं वह भी किसी से नहीं डरते और मैं भी किसी से नहीं डरता. आप लोगों को किसी चीज की जरूरत हो तो मैं हर समय तैयार हूं, एक तरफ आशीष मंडल के नाम वारंट जारी है और दूसरी तरफ पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. बता दें आशीष बरारी गोलीकांड में आरोपी हैं. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भागलपुर पुलिस प्रशासन का रवैया कितना सुस्त है.
एसएसपी ने कहा -जल्द होंगे सभी अभियुक्त सलाखों के पीछे
वीडियो वायरल होने के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि चार के खिलाफ वारंट है उसमें से एक अभियुक्त कल क्रिसमस पार्टी के दौरान अपने रेस्टोरेंट में नजर आया था लेकिन स्थानीय थाना का कहना है कि हमें सूचना नहीं मिल पाई लेकिन लगातार छापेमारी जारी है. जल्द से जल्द सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लेंगे.