समस्तीपुर (SAMASTIPUR) : एक तरफ जहां पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा था वहीं समस्तीपुर में एक दर्दनाक हुआ. 15 अगस्त को आजादी के जश्न के बीच पशु तस्करी की सूचना पर रेड करने पहुँचे एक जवान की गोली मार कर हत्या कर दी गई. आज यानि बुधवार को शहीद जवान का अंतिम संस्कार किया जाएगा. मोहनपुर थानाध्यक्ष नंदकिशोर यादव की मौत की खबर मिलते ही पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई. मंगलवार की देर शाम उनके पार्थिक शरीर को समस्तीपुर पुलिस लाइन लाया गया जहां डीएम योगेंद्र सिंह , एसपी विनय तिवारी सहित तमाम पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
यह है मामला
इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मोहनपुर ओपी थाना क्षेत्र में इन दिनों पशु चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गई थी. जिसे लेकर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है. इस दौरान मोहनपुर ओपी थानाध्यक्ष नंदकिशोर यादव गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करने निकले थे. इसी बीच तस्कर गिरोह के कुछ सदस्यों के द्वारा थानाध्यक्ष पर फायरिंग कर दी गई. जहां अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.मृतक के परिजन एसपी से इस मामले में अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
तस्करों द्वारा थानाध्यक्ष पर फायरिंग
पशु चोरी जैसी घटनाओं में लगातार वृद्धि होता देख मोहनपुर थानाध्यक्ष द्वारा चोरों की गिरफ्तारी को लेकर कार्यवाही की जा रही थी. इसी कड़ी में नालंदा जिले से चोरी के पशु के साथ तीन तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया था. इस कार्यवाही के तहत पुलिस को पशु तस्करों के इकट्ठा होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस अपने टीम के साथ रेड करने पहुंची. इस दौरान उन्होंने एक तस्कर के साथ मवेशी लदे ट्रक और पिकअप को जप्त भी कर लिया था, मगर तभी गिरोह के कुछ अन्य सदस्यों के द्वारा थानाध्यक्ष पर फायरिंग कर दी गई. जिसके बाद सभी अपराधी मवेशी लदे ट्रक के साथ अपने सहयोगी को पुलिस कस्टडी से छुड़ाकर फरार हो गए.
इलाज के दौरान जवान की मौत
इस घटना में थाना अध्यक्ष गंभीर रूप से जख्मी हो गए. गोली से जख्मी थानाध्यक्ष को इलाज के लिए पहले दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेगूसराय के निजी अस्पताल में रेफर किया गया. गोली उनके आंख और सर के बीच लगी थी. जिस कारण उसकी स्थिति काफी नाजुक थी. उनकी बिगड़ती स्थिति को देख उन्हें पटना के आईजीएमएस अस्पताल रेफर किया गया था. जहां पटना जाने के दौरान रास्ते में जवान मौत हो गई.
एसपी का बयान
वही घटना के संबंध में एसपी विनय तिवारी ने बताया कि मोहनपुर ओपी क्षेत्र में पशु चोरी की घटना लगातार हो रही थी. जिसको लेकर उपाध्यक्ष के द्वारा कार्यवाही की जा रही थी. इसी बीच उन्हें पशु तस्करों के सक्रिय होने की सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर वो अपनी टीम के साथ रेड करने पहुंचे थे. जहां उन्हें सफलता भी मिली थी. उन्होंने मवेशी लदे एक ट्रक, एक पिकअप के साथ एक अपराधी को भी धर दबोचा था. मगर अपराधी पुलिस पर फायरिंग कर वहाँ से भाग निकले. वहीं अब इस मामले में पुलिस आश्वासन देते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की बात कह रही है.