जहानाबाद (JAHANABAAD) : सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो सामने आ रहे हैं जहां लोग कुछ हटके करने के चक्कर में कानून को तोड़ते नजर आए लोगों में पॉपुलर होने की इच्छा इतनी बढ़ गई है कि वह किसी भी दायरे को पार कर रहे हैं. यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर कोई भी चीज अगर एक बार वायरल हो जाती है तो आप किसी की नजरों से बच नहीं पाएंगे यदि आप कुछ भी ऐसा पोस्ट करते हैं जो कानून के खिलाफ हो तो पुलिस आपके घर पहुंच जाएगी. ऐसे में लोगों को सतर्क होना काफी जरूरी है. ऐसा ही एक आपराधिक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां एक युवक कट्टे से केक काटते हुए नजर आ रहा है. जिसके बाद युवक का ये अतरंगी अंदाज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वाइरल हो रहा है.
बर्थ्डै वीडियो हुआ वायरल
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गाड़ी के बोनट पर कुछ युवकों द्वारा जन्मदिन के केक को देसी कट्टे से काटा जा रहा है. जो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है के एक युवक देसी कट्टे से केक काट रहा है और बड़ी संख्या में युवकों की भीड़ वीडियो बना रही है. लोग इस देसी स्टाइल का जश्न माना रहे है. सूत्रों के अनुसार वीडियो जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय के मैदान का है जहां स्थानीय युवक द्वारा इस तरह का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला गया है.