जमुई(JAMUI):जमुई गढ़ी थाना क्षेत्र के हरनी गांव निवासी रीतलाल यादव हत्याकांड मामले में फरार चल रहे नक्सली अरहाडीह गांव निवासी संजय सोरेन को गिरफ्तार कर लिया है. जिसकी तलाश पुलिस को लंबे समय से थी. संजय सोरेन की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.
इस तरह पुलिस के हत्थे के चढ़ा नक्सली
इसकी पुष्टि एसएसबी कमांडेंट मनीष कुमार ने शुक्रवार की देर शाम की. एसएसबी 16वीं वाहनी ई समवाय कमांडेंट मनीष कुमार ने बताया कि प्राप्त सूचना के बाद उनके निर्देश पर उप कमांडेंट विनोद कुमार दास के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. जिसमे एसएसबी जवानों के अलावा ख़ैरा थानाध्यक्ष दुर्गेश दीपक और उनकी टीम को शामिल किया गया.उसके बाद गठित टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन कर महेंग्रो गांव से कुख्यात नक्सली संजय सोरेन को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस नक्सली संजय सोरेन से कर रही है कड़ी पूछताछ
वहीं गिरफ्तारी के बाज पुलिस नक्सली संजय सोरेन से कड़ी पूछताछ कर रही है.वहीं अब अन्य नक्सल से संबंधित मामलों की भी तफ्तीश में पुलिस जुट गई है.कागजी प्रक्रिया पूरी कर उसे जेल भेजा जाएगा.फिलहाल पुलिस अब आगे की जांच में लगी हुई है.