जमुई(JAMUI):जमुई में बालू लदे ट्रक ने दो युवकों को कुचल दिया, जिसमे दोनों गंभीर रुप से घायल हो गये. जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसमे एक की गंभीर हालत को देखते हुए पटना रेफर तो किया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश अस्पताल प्रशासन की लापरवाही और इलाज के अभाव में एक युवक की मौत हो गई.
अस्पताल में ना तो कोई डॉक्टर था और न ही कोई देखरेख करने वाला
इस घटना की जानकारी जैसे ही स्थानीय सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को मिली, तो वे आनन - फानन में अस्पताल पहुंचे,जहां का दृश्य देखकर चिराग पासवान हैरान रह गये. अस्पताल में ना तो कोई डॉक्टर था और न ही कोई देखरेख करने वाला. इसको देखकर चिराग पासवान क्रोधित हो गये.
मुख्यमंत्री जी आपकी नाकामियों की सजा बिहारियों को कब तक मिलेगी-चिराग
अस्पताल की एस लापरवाही को देखकर चिराग पासवान ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर भड़क गये. और कहा कि मुख्यमंत्री जी कहीं ये बालू माफियाओं की साजिश तो नहीं, जिनकी अस्पताल प्रशासन से मिलीभगत से युवक की जान चली गई. मुख्यमंत्री जी आपकी नाकामियों की सजा बिहारियों को कब तक मिलेगी.