जमुई (JAMUI) : जमुई में बीते एक सप्ताह से लगातार हत्या जैसी घटनाएँ हो रही है जिससे आम जनजीवन एक बार फिर दहशत में आ गई है. अब तक हत्या के तिं मामले सामने आए है. बता दे कि बीते 14 नवम्बर को दरोगा प्रभात रंजन को बालू माफिया ने ट्रेक्टर से कुचल कर हत्या कर दी थी. जिसके बाद 19 नवम्बर को भूमि विवाद में चौडीहा इलाके में पिता पुत्र की गोली मारी गई जिसमें इलाज के दौरान पिता की मृत्यु हो गई. वहीं बीते 21 नवम्बर को अमरथ इलाके में एक युवक को गोली मार दी गई जबकि इसी रात करीब 8 बजे कोर्ट के मुंसी के सीने में गोली मार कर हत्या कर दी गई. लगातार हो रहे इस तरह के घटनाओं से जमुई वासी काफी दहशत में हैं.
सीने में मारी गई गोली
इन तमाम घटनाओं के बीच एक बार फिर बीती रात एक और हत्या का मामला सामने आया है. मामला नगर थानाक्षेत्र के बाईपास इलाके का है. जहां अभय सिंह नाम अधेड़ को अपराधियो ने घर के बाहर बुला कर सीने में गोली मार दी. जानकारी के अनुसार जब मृतक बाहर से घर लौटा तो किसी ने आवाज लगा कर उसे कमरे से बाहर बुलाया और बेल करवाने को बोला और इसी दौरान उसने उसे गोली मार दी जो उसके सीने में लगी.
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना के बाद तुरंत आनन-फानन में उसे अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पूरे मामला की जांच की जा रही है. हालांकि पुलिस तत्परता से अपराधी पकड़े भी जा रहे हैं लेकिन लगता है अब जिले में अपराधियों का कानून का भय समाप्त हो गया है. मौके पर पहुंचे जमुई एस पी शौर्य सुमन ने बताया कि पुलिस तहकीकात कर रही है और जल्द ही अपराधी को पकड़ लिया जाएगा.