भागलपुर(BHAGALPUR): ‘जाको राखे साइयां मार सके न कोई’ ये कहावत आपने सिर्फ सुनी होगी, लेकिन भागलपुर में एक ऐसा वाक्या देखने को मिला, जहां ये कहावत बिल्कुल सटीक बैठती दिखाई दी. दरअसल, हुआ ऐसा कि एक यात्री पटरी के बीच पेट के बल लेटा रहा और ऊपर से मालगाड़ी गुजर गई. किसी ने इसका वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
दरअसल, ये वीडियो भागलपुर के कहलगांव स्टेशन से खतरनाक वीडियो सामने आया है. शॉर्टकट मारने के चक्कर मे व्यक्ति पटरी से होते हुए पार हो रहा था. इसी बीच वो बुरी तरह फंस गया. जिससे उस यात्री के जान पर बन पाई और किसी तरह उसकी बाल-बाल जान बची.
मालगाड़ी ऊपर से गुजर गई
बताया जा रहा है कि एक नम्बर प्लेटफार्म से शख्स दूसरे प्लेटफॉर्म अपनी गाड़ी पकड़ने जा रहा था. इसी बीच वह मालगाड़ी के नीचे से निकलने की कोशिश कर रहा था. तभी मालगाड़ी खुल गई. इसी बीच वह मालगाड़ी के नीचे लेट गया. उसके ऊपर से मालगाड़ी गुजर गई. इस हादसे में किसी तरह उसकी जान बची, नहीं तो उसके साथ अनहोनी हो सकती थी. इससे हमें ये भी सीख मिलती है कि जल्दबाजी में सावधानी से कोई समझौता ना करें. नहीं तो किसी भी दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं.