मोकामा(MOKAMA): मोकामा हाई कोर्ट की फटकार के बाद टाल में जलजमाव को लेकर किसानों के साथ IOCL ने बैठक की. पटना इस बैठक में आईओसीएल मोकामा टाल क्षेत्र में मिट्टी समतलीकरण और किसानों की गंभीर समस्या को दूर करने पर सहमत हो गया है. आपको बताये कि कंपनी की तीन सदस्यीय समिति और टाल विकास समिति के सदस्यों के बीच की सहमति के बाद बरौनी-हल्दिया तेलपाइप लाइन की मिट्टी को हटाने और भूमि को समतल करने का समर्थन किया है.
जलजमाव को लेकर किसानों के साथ IOCL की बैठक
आपको बताये कि उल्लेखनीय है कि टाल विकास समिति की लोकहित याचिका पर हाई कोर्ट ने पटना जिला प्रशासन और आईओसीएल को तत्काल किसान हित में भूमि का समतलीकरण करने का आदेश दिया है. इस आदेश के बाद किसानों से वार्ता में समस्या का निदान करने पर सहमति कायम हुई है.