पटना (PATNA): राजधानी पटना में रुक-रुक कर हो रही बारिश से कई इलाका जलमग्न हो गया है. जिस वजह से लोग चचरी पूल के सहारे आवागमन करने को मजबूर है. पटना सिटी के महेंदीगंज स्थित विरूवाचक इलाके में बरसात का पानी जमने से लोगो की परेशानी बढ़ गई है.
बता दें कि इस इलाके में करीब 100 घर है. इस इलाके में बच्चे पढ़ने के लिए चचरी पूल के सहारे आते-जाते है. इस कारण कई बच्चों की तबीयत खराब हो रही है. साथ ही आवाजाही करने में लोगों को काफी परेशानी भी हो रही है. यहां तक की चचरी पूल के सहारे आवागमन करने में लोगो को हमेशा डर बना रहता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बरसात के मौसम में चचरी पूल का ही सहारा लेते है और ज्यादा बरसात होता है तो चचरी पूल भी डूब जाता है. जिसके कारण आवाजाही पूरी तरह ठप हो जाती है.
बिहार में किन-किन नदियों का बढ़ा जलस्तर
बता दें कि बिहार के कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. बढ़ती बारिश के कारण बिहार में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. सोन, गंडक, पुनपुन, बागमती और गंगा सहित कई नदियां या तो खतरे के स्तर से ऊपर बह रही हैं या कई जिलों में खतरे के निशान के करीब हैं.