बेगूसराय (BEGUSARAI) : बिहार दिवस के मौके पर इस वक्त बिहार में चारों तरफ जश्न का लहर है. इस जश्न में इंडियन आइडल गायक सलमान अली ने अपनी गायकी से चार चांद लगा दिए. बेगूसराय में गांधी स्टेडियम में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सलमान अली ने अपनी गायकी का जबरदस्त जलवा बिखेरा. इस दौरान कई लोग वहाँ मौजूद थे. सभी लोग वहां सिंगर के गानों पर थिरकते नजर आए. सलमान अली जैसे ही गांधी स्टेडियम पहुंचे वैसे ही लोगो ने उनका भव्य स्वागत किया.
कौन है सलमान अली
सलमान अली इंडियन आइडल 10 के विनर रह चुके हैं. जिसके बाद सिंगर सक्सेस की उचाइनयों पर चढ़ते गए. सलमान की हिट फिल्म दबंग 2 जैसे फिल्म में सलमान अली ने अपनी आवाज भी दी. सिंगर जब बहुत छोटे थे, तभी से उन्होंने गाना शुरू कर दिया था. वो अपना घर चलाने के शादी-ब्याह औऱ जागरण में गाते थे.