रोहतास(ROHTAS): रोहतास के पूर्व मुखिया के ऊपर धायं-धायं दिन दहाड़े गोली चली. हालांकि इस घटना में मुखिया जी बाल बाल बच गए. अब बिहार के सुशासनी सरकार में मुखिया जी भी सुरक्षित नहीं है. सरकार कितनी भी सुरक्षा की ढोल पीट ले लेकिन कहीं न कहीं अब सुरक्षा का ढोल फूटता नजर आ रहा है. जहां दिन दहाड़े पूर्व मुखिया के ऊपर धायं- धायं गोली चलाई जा रही है. लेकिन सरकार इस बावत कोई ठोस कदम नहीं उठाती. ताजा मामला रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के मोरसराय गावं से आ रही है. जहां गुरुवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे पूर्व मुखिया महेंद्र सिंह अपने स्कॉर्पियो में सवार होकर अपने चार सहयोगियों के साथ गली से निकल ही रहे थे कि पहले उनके गाड़ी के सीसे को पत्थर मारकर तोड़ दिया गया. वहीं फिर लाठी डंडे से पिटाई की गई और पांच राउण्ड गोली भी चलाई गई. ऐसे में गाड़ी में बैठे राजेश कुमार नामक व्यक्ति ने अपने मोबाइल से गोली चलाने का भी वीडियो रिकॉर्ड कर लिया.
चुनावी रंजिश के कारण विवाद
घटना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्प्ताल में भेज दिया. वहीं इस घटना में पूर्व मुखिया समेत पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना के कारणों को लेकर सूत्रों ने बताया कि पूर्व में आपसी चुनावी रंजिश के कारण विवाद चलते आ रहा था जो आज घटित हुआ. हालांकि इस घटना के संदर्भ में शिवसागर थानाध्यक्ष राकेश गोसाई ने गोली चलने बात नहीं बताई लेकिन गाड़ी में बैठे शख्श जो दावा कर रहे हैं वह घटना स्थल का वीडियो लग रहा है.