मुज़फ़्फ़रपुर(MUZAFFARPUR): मुजफ्फरपुर में चोरी के आरोप में दो युवकों की जमकर पिटाई की गई. जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर स्थित एक मार्बल दुकान के समीप बन रहे सेठ से लोहा चोरी करने के आरोप में दो युवकों को लोगों ने धर दबोचा. इसके बाद दोनों युवकों की पोल से बांधकर पिटाई की गई. हालांकि भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने इसकी सूचना अहियापुर थाना पुलिस को दी. लेकिन करीब 1 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची.
अहियापुर थाना पुलिस और भीड़ का गुस्सा बढ़ता देख लोगों ने वरीय अधिकारियों की इसकी सूचना दी. कहा कि अगर दोनों को भीड़ मार देगी उसके बाद आपकी पुलिस पहुंचेगी क्या. जिसके बाद नगर डीएसपी ने राजापुर थाना पुलिस को सख्त हिदायत देते हुए अविलंब पहुंचने का आदेश दिया. तब जाकर अहियापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फिर से दोनों को छुड़ाया. पूछताछ में दोनों युवक शहरी क्षेत्र के सिकंदरपुर के रहने वाले बताए गए हैं.
नगर डीएसपी राघव दयाल ने क्या कहा
पूरे मामले पर पूछे जाने पर नगर डीएसपी राघव दयाल ने कहा कि पोल से बांधकर दो युवकों की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है. इसका सत्यापन कराया जा रहा है. पिटाई करने वाले को चिन्हित किया जाएगा और उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. साथ ही साथ कहा कि दोनों को पुलिस भीड़ से छुड़ा कर लाई है उनका सत्यापन कर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है.