वैशाली(VAISHALI): बिदुपुर थाना क्षेत्र के दिलावरपुर गोवर्धन पंचायत के सदुल्लापुर चकफरीद गांव में 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा के घर में घुसकर गांव के ही एक मनचले युवक ने पिस्टल के बल पर दुष्कर्म करने का प्रयास किया. जब नाबालिक छात्रा के द्वारा दुष्कर्म करने से विरोध किया गया तो मनचले युवक ने उसकी अश्लील फोटो साथ में बना लिया. फोटो वायरल कर देने की धमकी देकर छात्रा से शारीरिक संबंध बनाने के लिए लगातार दबाव बनाने लगा. जब छात्रा ने अपनी साहस का परिचय दिया तो मनचले ने उसकी अश्लील फोटो वायरल कर दिया. यहां तक कि आरोपी युवक ने छात्रा को बदनाम करने के लिए छात्रा की नाम को अपने सीने पर ब्लेड से चीरा मार कर लिख लिया. आरोपी ने अपने अपने सोशल अकाउंट फेसबुक पर वीडियो बनाकर पोस्ट कर दिया. जिसमें युवक ने सीने से निकलते हुए बल्ड अंगुली से लेकर माथे पर तिलक लगाता नजर आ रहा है.
जानिए कैसे मनचले के डर से परिजनों ने बंद की लड़की की पढ़ाई
आरोपी सदुल्लापुर चकफरीद गांव निवासी विश्वनाथ पासवान का 27 वर्षिय पुत्र राजीव कुमार ऊर्फ पिको बताया गया है. जो गांव में दहशत फैला रखा था इसके डर से पीड़िता के परिजनों ने लडकियों को स्कूल भेजना तक बंद कर दिया था. बताया यह भी गया है कि आपराधिक मामलों में कई बार मनचले राजीव जेल की हवालात भी काट चुका है. पूर्व में कई लड़कियों पर इसकी बुरी निगाहें टिकी हुई थी जिसको लेकर गांव समाज के लोग भी त्रस्त हो गए थे. इसकी दबंगता को लेकर छात्रा के परिवार दहशत में हैं. पीड़ित छात्रा नेहा कुमारी और आरोपी का घर का दूरी महज 100 मीटर दूर है. पीड़ित छात्रा विजेंद्र पासवान के 16 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी है जो दशमी वर्ग की छात्रा है वे अपने घर से डेढ़ किलोमीटर दूरी तय कर स्कूल और कोचिंग संस्थान पढ़ाई करने पैदल चलकर जाया करती थी तभी मनचले राजीव द्वारा उसकी पीछा कर अश्लील हरकत किया करता था. जब छात्रा ने अपने घर वालों को घटना की जानकारी दी तो घर वालों ने स्कूल कोचिंग संस्थान जाने से रोक दिया. उसके बाद मनचले युवक ने अपने आपा खो दिया और उससे बेपनाह एकतरफा प्यार करने लगा.
छात्रा की तस्वीर को सोशल मीडिया पर किया वायरल
हालांकि नाबालिग छात्रा ने इसका विरोध किया. पिछले महीने 4 नवंबर की देर रात घर में मनचला युवक पीड़िता के घर पर एक छत से दूसरे छत होते हुए उसके उसके रूम घुस कर उसके साथ जबरन दुष्कर्म करने का प्रयास किया. जब छात्रा ने विरोध किया तो उसकी अश्लील फोटो खींच लिया. छात्रा द्वारा शोरगुल मचाने पर आरोपी भाग खड़ा हुआ. जब घटना की जानकारी परिवार वालों को लगी तो गांव के लोगों से सूचना दी तो गांव वालों ने मामला को रफा दफा गांव में कर दिया था. बावजूद इसके मंनचलें युवक ने दिनांक 10 दिसंबर को पीड़िता की मां कुंती देवी को फोन कर अकेले मिलने की बात कहने लगा और नहीं मिलने पर जान से मार देने की धमकियां भी दी.
दोनों परिवारों के बीच हो चुकी है मारपीट, अस्पतालों में चल रहा है इलाज
जब आरोपी युवक से मिलने नहीं गई तो उसके व्हाट्सएप पर पिस्टल लिए फ़ोटो भेजकर डराने धमकाने लगा. इसी को लेकर जब पीड़िता के पिता और चाचा ने आरोपी राजीव के घर जाकर उसके पिता विश्वनाथ पासवान से बातचीत की. इसी बीच आरोपी के घर वालों ने उनकी बुरी तरह से पिटाई कर दी. दोनों पक्षों की ओर से आधे दर्जन लोग ज़ख्मी हो गए. दोनों पक्षों के लोगों का अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं घटना को लेकर पीड़ित छात्रा के परिजनों ने हाजीपुर महिला थाने में न्याय की गुहार लगाने पहुंची तो सुबह से लेकर शाम आठ बजे तक थाने पर बैठा लिया गया लेकिन कोई कार्यवाई नहीं की गई और वैरंग ही घर लौटा दिया गया. जिसकी शिकायत पीड़ित ने सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश से की है. तब जाकर पीड़िता की शिकायत दर्ज करने के लिए बिदुपुर थाने में पीड़िता के पिता विजेंद्र पासवान ने 5 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए लिखित आवेदन दी है. वहीं दूसरे पक्ष राजीव कुमार ऊर्फ पिको ने बताया है कि रिश्ते के चाचा विजेंद्र पासवान ने ₹5000 कर्ज लिए थे जब मांग किया तो मेरे साथ मारपीट किया. साथ ही घर पर चढ़कर घर वालों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. वही इस संबंध में आरोपी राजीव के मां मिंता देवी ने 15 लोगों के खिलाफ पुलिस से लिखित शिकयत की है.
थाने में मामला दर्ज जानिए क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
इस संबंध में बिदुपुर थाना अध्यक्ष फेराज हुसैन ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से थाने में लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है. पीड़ित छात्रा के पिता विजेंद्र पासवान के द्वारा वायरल फोटो और वीडियो उपलब्ध कराया गया है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी अविलंब की जाएगी.