पटना (PATNA) : राजधानी पटना के मेहंदी गंज थाना इलाके के पैजाबा देव पेट्रोल पंप के पास दिन दहाड़े अपराधियों ने ऑटो चालक को गोलियों से भून डाला. अपराधियों ने ऑटो चालक को बैक टू बैक 9 गोलियां मारी. जिसके बाद सभी अपराधी मोटरसाइकिल से भाग निकले. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी मच गई.
तीन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मालसलामी थाना क्षेत्र का निवासी अजय कुमार उर्फ सोनू 32 वर्ष शुक्रवार की सुबह सब्जी खरीदने पटना जा रहे थे۔ ऑटो में डीजल लेने के लिए मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के देव पेट्रोल पंप गए. इसी क्रम में एक मोटरसाइकिल पर तीन अपराधी वहां पहुंचे और अजय कुमार को गोलियों से भून डाला. बताया जा रहा है कि घटना के बाद अपराधी मौके वारदात से आराम से निकल गया. इस घटना में मौके पर ही अजय कुमार की मौत हो गई.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी मेहंदीगंज पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. इस मामले को लेकर पटना सिटी के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा की जांच में जुट गई है. घटनास्थल से पुलिस ने कारतूस के सात खोखे बरामद किए है. उन्होंने बताया कि पुलिस जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी.