बक्सर(BUXER): बिहार में इन दिनों अपराध का ग्राफ इस कदर बढ़ा हुआ है कि खुलेआम लोगों को अपराधी अपना शिकार बना रहे हैं. कहीं लूट,कहीं हत्या तो बलात्कार के कई मामले राज्य के अलग-अलग जिलों से सामने आ रहे हैं. वहीं एक ताजा मामला बक्सर जिले से सामने आया है, जहां अपराधियों ने सरेआम एक व्यक्ति को ताबड़तोड़ गोली मार दिया. वहीं मामले की जानकारी के बाद सूचना पर नगर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और इलाज के लिए अस्पताल भेजा, लेकिन जाते समय रास्ते में घायल की दर्दनाक मौत हो गई. जिसके बाद शहर के रिहायशी इलाके में दहशत का माहौल है.
इतनी भीड़भाड़ होने के बाद भी फरार हो गये अपराधी
मौत की खबर के बाद परिजनों में चित्कार मच गया. आपको बताये कि पूरी बक्सर नगर के स्टेशन रोड स्थित मुसाफिर गंज मुहल्ले का है. ये इलाका काफी भीड़भाड़ वाला है. जहां चाय दुकान से लेकर सब्जी बाजार तक लगता है, लेकिन फिर भी इतने गहमागहमी के बीच में अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली चलाई और वहां से फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े हो रहे है.
पढ़ें मामले पर डीएसपी ने क्या कहा
बक्सर के डीएसपी धीरज कुमार ने घटना के बारे में बताया कि गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है. परिजनों से बातचीत की जा रहीं है, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रहीं है.