बेगूसराय(BEGUSARAI): बिहार के बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने दिनदहाड़े कपड़ा दुकानदार को दुकान में घुसकर गोली मार दी, जिसमें उसकी मौत हो गई. इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. हत्या के बाद एनएच-28 को जाम कर दिया गया. ग्रामीणों ने जमकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ हंगामा किया.
अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार
घटना बछवारा थाना क्षेत्र के फतेहा गांव की है. मृतक दुकानदार की पहचान मुन्ना यादव के रूप में की गई है. बताया जाता है कि कपड़ा दुकानदार मुन्ना यादव अपने दुकान पर था तभी हथियार से लैस अपराधी पहुंचे और ताबड़तोड़ मुन्ना यादव के ऊपर फायरिंग करना शुरू कर दिया. अपराधियों के द्वारा फायरिंग करने के बाद उस जगह अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. वहीं, गोली लगने से मुन्ना यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए.
आपसी विवाद में अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम !
इस घटना से नाराज वहां के स्थानीय लोगों ने एनएच 28 को जाम कर जमकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ हंगामा किया. फिलहाल इस घटना के बाद उस जगह दहशत का माहौल बना हुआ है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बछवाड़ा थाना पुलिस दी. मौके पर बछवारा थाने की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार आपसी विवाद में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.