औरंगाबाद(AURANGABAD): औरंगाबाद के गोह थाना अंतर्गत जैतपुर पंचायत के महुआड़ गांव का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में गांव के मुखिया जी बार बालाओं के साथ इश्क फरमाते दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि छठ पूजा को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहां जैतपुर पंचायत के मुखिया चोकी विगहा ग्राम निवासी सत्येंद्र पासवान भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे. यहां बार बालाओं का डांस चल रहा था और मुखिया जी डांस देखकर इतना भाव विभोर हो गए कि उनको अपनी पद की गरिमा याद ही नहीं रही. मुखिया जी बार बालाओं से इश्क लड़ाते दिखे. इतना ही नहीं एक डांस कर रही बार बाला मुखिया के पौकिट से पैसे निकालने लगी और मुखिया जी भी उसके साथ ठिठोली करते रहे. हद तब हो गई जब बार बाला ने मुखिया जी के पैजामे का बंद ही खोल दिया और इसके बाद भी मुखिया जी महफिल में पूरी मस्ती से बार बालाओं के साथ इश्क लड़ते रहे. वहां पर उपस्थित किसी शख्स ने वीडियो बना लिया और आज यह वीडियो सोशल मिडिया बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. हलांकि इस वारयल विडियो की पुष्टि हम नहीं करते कि यह वीडियो कब की है. लेकिन वायरल वीडियो देखकर मुखिया जी के विकास कार्यों की चर्चा तो इन दिनों सरेआम है और लोग कह रहे हैं की नचनिया ने खोल दिया मुखिया जी का नाड़ा.
औरंगाबाद : बार बाला की मदहोशी में डूबे मुखिया जी, पद की गरिमा का भी नहीं रहा ख्याल, वीडियो वारयल
![औरंगाबाद : बार बाला की मदहोशी में डूबे मुखिया जी, पद की गरिमा का भी नहीं रहा ख्याल, वीडियो वारयल](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/19317/WhatsApp-Image-2022-11-02-at-11.38.58-AM.jpeg)
Published at:02 Nov 2022 12:38 PM (IST)