गोपालगंज (GOPALGANJ):शराबबंदी वाले बिहार में शराब तस्करों ने दवा की आड़ में अब शराब की तस्करी शुरू कर दी है. मामला गोपालगंज का है. जहां उत्पाद टीम ने यूपी-बिहार के बलथरी चेक पोस्ट पर जांच के दौरान शराब से भरे कंटेनर ट्रक को जब्त किया है. ट्रक के अंदर 428 पेटी में रखें गए 12 हजार बोतल विदेशी शराब जब्त की गयी है. जिसकी बाजार में कीमत तकरीबन 40 लाख रुपए बताई जा रही है. उत्पाद पुलिस ने शराब के साथ हरियाणा के शराब तस्कर अमित सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है.
गोपालगंज में जब्त की गई 40 लाख की अवैध शराब
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि दवा के नाम पर शराब की तस्करी हो रही थी. वाहन जांच के दौरान शराब तस्कर ने दवा का बिल दिया और वाहन में दवा होने की बात कही, लेकिन पुलिसकर्मियों को शक हुआ और हैंड स्कैनर मशीन से ट्रक के चारों तरफ से जांच किया तो शराब की बोतलें नजर आईं, जिसके बाद पुलिस ने शराब तस्कर अमित सिंह को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि जब्त शराब पंजाब के भटिंडा शहर से बिहार के समस्तीपुर जा रही थी.
पुलिस को चकमा देने के लिए दवा की आड़ में हो रही है तस्करी
वहीं गिरफ्तार तस्कर अमित सिंह हरियाणा के परखी दादरी जिला के नौरंगाबाद राजपूतान गांव का रहनेवाला है. शराब की बरामदगी के बाद उत्पाद टीम तस्करों के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज की जांच कर रही है कि इस धंधे में बिहार और हरियाणा के कौन-कौन शराब माफिया शामिल है.यूपी-बिहार के चेकपोस्ट पर उत्पाद पुलिस की हुई इस कार्रवाई के बाद शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है. वहीं, पुलिस और उत्पाद टीम उम्मीद जाता रही है कि अब शराब की तस्करी में कमी आएगी.