बिहटा(BIHTA): पटना के बिहटा में अवैध रूप से शराब बनाने के एक मामले का पर्दाफाश हुआ है. जहां भी बिहटा थाना से कुछ ही दूरी पर शह थाना क्षेत्र के रामनगर में पुलिस ने अवैध शराब की मिनी फैक्ट्री का छापेमारी कर भंडाफोड़ किया है. मौके से 2640 लीटर स्प्रिट के साथ कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं. एएसपी अभिनव धीमान के नेतृत्व में छापेमारी की गई. जिसमें भारी मात्रा में मौके से विदेशी शराब और शराब बनाने की मशीन और अर्ध निर्मित शराब बरामद किए गए हैं. साथ ही बोतलें भी बरामद की गई हैं. यह पानी फैक्ट्री के आड़ में शराब बनाने का धंधा चल रहा था. अनमोल इंटरप्राइजेज नाम की पानी उत्पादन कंपनी में यह शराब बनाने का धंधा किया जा रहा था. इसकी जानकारी देते हुए एएसपी अभिनव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई है जिसमें विदेशी शराब की अवैध मिनी फैक्ट्री को बरामद किया गया है.
बता दें कि शनिवार को भी इसी गाँव से भारी मात्र में शराब की खेप बरामद की गई थी. मद्य निषेध विभाग की सूचना पर बिहटा पुलिस ने रामपुर गांव के पास से एक ट्रक अंग्रेजी शराब की खेप को बरामद किया था. इसमें कुल 298 कार्टन अंग्रेजी शराब की खेप ट्रक के अंदर छुपा कर रखी गई थी. इसके बाद गांव में मध निषेध विभाग के तरफ से सूचना मिली कि वाटर प्लांट के आड़ में अवैध शराब की फैक्ट्री चलाई जा रही है.