शादी से पहले लड़की हुई प्रेगनेंट तो परिवार वालों ने निकाला घर से बाहर, गांव वालों ने रखा ये शर्त


टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : अपने प्रेमी जोड़े के कई नए किस्से सुने होंगे. कई ऐसे किस्से सामने आए हैं जहां प्रेमी जोड़ों को गांव वालों ने पकड़कर जबरदस्ती शादी करा दी. कुछ ऐसा ही मामला गोपालगंज से सामने आया मगर इस कहानी में एक ऐसा ट्विस्ट है जिसे सुन हर कोई हैरान है. पंचायत ने इस प्रेमी जोड़े की शादी तो करा दे लेकिन उसके बाद उन दोनों के बीच एक शर्त रख दी गई . ये शर्त पूरे गावं वालों को सामने रखा गया.
पंचायत में लिया गया ये फैसला
इस मामले में सरपंच हरिहर सिंह ने कहा कि हमारे गांव में एक लड़की करीब 10-12 दिन से आकर बैठ गई थी. कहने लगी कि वह उस लड़के से प्यार करती है. शादी करना चाहती है. लड़का शादी करे नहीं तो वह जहर खा लेगी. इस पर ग्रामीण और पंचायत के लोग आए और कहने लगे कि मामले पर विचार किया जाए. इसके लिए मैंने महासभा बुलाई. इसके बाद दोनों के बारे में पूरी जानकारी ली. फिर निर्णय लिया गया कि दोनों की शादी करा दी जाए और गांव से निकाल दिया जाए.
लड़की ने कहा लड़के ने फसाया
यह प्रेमी जोड़े का मामला जब पंचायत तक पहुंचता है तो वहां सभी के बीच दोनों से सवाल जवाब किया जाता है. इसी सवाल जवाब में पंचायत ने लड़की से यह पूछा कि उसने लड़के को क्यों फंसाया है तो जवाब में लड़की ने कहा कि उसने लड़की को नहीं बल्कि लड़के ने उसे फंसाया है. वही जब हम दोनों की शादी की बात कही गई तो दोनों एक दूसरे से शादी करने के लिए भी तैयार हो गए सरपंच हरिहर सिंह की मौजूदगी में पंचायत बैठी गांव के दुर्गा मंदिर में दोनों की शादी कराई गई. इसके बाद पंचायत ने फैसला सुनाया गांव में नहीं रहेंगे. इस फैसले के दौरान गांव वालों के साथ-साथ लड़के के मां-बाप भी वहां मौजूद थे.
4+