जांच के दौरान 450 बोतल विदेशी शराब बरामद, तस्कर कार छोड़कर फरार, जानें कैसे पुलिस को हुआ शक


मोकामा(MOKAMA):मंगलवार के दिन बिहार के मोकामा जिल में पुलिस ने भारी मात्रा में शराब जब्त किया. जिसमे 450 बोतल विदेशी शराब की बोतले है. जिसकी किमत लाखों रुपये से अधिक बताया गया है. थाना अध्यक्ष साकेत कुमार ने बताया कि सुबह की गश्ती के दौरान एसआई दीपलाल पासवान ने एक संदिग्ध गाड़ी को रोकने का प्रयास किया.
450 बोतल विदेशी शराब की बोतले बरामद
आपको बताये कि जैसे ही पुलिस की गाड़ी तस्कर ने देखी. तो डर से अपनी कार छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने जब तलाशी शुरू की तो उसमें भारी मात्रा में कई कार्टून में रखें विदेशी शराब बरामद हुआ. कार बरहिया से मोकामा की ओर जा रही थी. वहीं कार में वीआईपी नंबर लगा है. जिसकी जांच की जा रही है. पुलिस को संदेह है कि कार चोरी की है.
4+