आरा(AARA):बिहार के आरा जिले से बुधवार को बहुत ही अजीबो-गरीब मामला सामने आया. जिसमें एक महिला ने जहर खाकर अपनी जान देने की कोशिश की. महिला का आरोप का है कि उसके पति ने एक किन्नर से शादी कर ली है. और घर जब भी आता है तो मारपीट करता है.
पति से विवाद के बाद पत्नी ने खाया जहर
आपको बता दें कि ये पूरा मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के कनैली गांव का है. जहां रानी देवी ने पति के साथ विवाद के बाद जहर खा लिया. उसके तबीयत को बिगड़ता देख पति मधु शाह ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं रानी देवी का कहना है कि कुछ दिन के बाद मधु शाह ने पटना में ही एक किन्नर से शादी कर ली.
महिला के पति ने की है किन्नर से शादी
दुसरी शादी के बाद पति ने धीरे-धीरे घर का खर्चा भी देना बंद कर दिया. जरूरत पड़ने पर पति को गांव बुलाने पर झगड़ा करता है. जिससे परेशान होकर जान देने की कोशिश किया. रानी देवी ने बताया कि उसका मायका भोपतपुर है. साल 2020 में उसकी शादी कनैली गांव निवासी मधु शाह से हुई थी. उसके गर्भ में 6 महीने का बच्चा भी पल रहा है. महिला ने कहा कि पति ने ही उसे जहर लाकर दिया. और कहा कि खाकर मर जा.
पैसे की मदद के बदले किया किन्नर से शादी
वहीं पति का कहना है कि पटना में वो बस चलाता है. दो साल पहले एक्सीडेंट हो गया था. उसी समय एक किन्नर ने इलाज के लिए 90 हजार रुपये दिया था. सब कुछ ठीक हो जाने के बाद उसने बोला कि उसका कोई नहीं है. तुम मुझसे शादी कर लो. जिसके बाद मैने किन्नर से शादी कर ली.