किशनगंज(KISHANGANJ): बिहार के किशनगंज जिले में मोबाइल फोन पर पत्नी को तीन तलाक दिए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. जहां छोटी सी बात पर पति ने पत्नी को फोन पर तीन तलाक दे दिया. तलाक देने के बाद पति ने पत्नी और ससुराल वालो पर उल्टा मुकदमा कर दिया. जिसके बाद पीड़ित पत्नी न्याय के लिए दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हो गई है.
फोन पर पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक
दरअसल किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत एक गांव की रहने वाली सायरा (काल्पनिक नाम )की शादी मों आलम से 11 दिसंबर 2020 को पूरे इस्लामिक रीति-रिवाज के साथ हुई थी. मजदूर पिता ने बेटी को औकात के हिसाब से दान-दहेज देकर विदा किया था. लेकिन शादी के बाद से ही ससुराल वाले कम दहेज लाने की वजह से उसे प्रताड़ित करने लगे.
शादी के कुछ दिनों बाद से ही दहेज को लेकर किया जाता था प्रताड़ित
पीड़िता ने बताया की इस बीच उसका सौहर कमाने बेंगलुरु चला गया. लेकिन ससुराल वाले उसे मायके नहीं जाने दे रहे थे. एक दिन वो अपने सास से इजाजत लेकर मायके चली गई, लेकिन उसके बाद तुरंत ही उसके पति ने उसे फोन पर तीन तलाक दे दिया. वहीं पीड़िता के पिता का कहना है की जब उनकी बेटी को बिना सोचे-समझे तलाक दे दिया गया, ये गैरकानूनी है. उन्हें न्याय चाहिए. लेकिन थाना में आवेदन दिए हुए चार महीने हो चुके है लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है. अब लड़की के ससुराल वालो ने लड़की पर दबाब बनाने के लिए झूठा मुकदमा कर दिया है.
गुहार लगाने पीड़िता जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम के आवास पहुंची
वहीं पूरे मामले को लेकर पीड़िता न्याय की गुहार लगाने जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम के आवास पहुंची. जहां पीड़िता ने अपनी आपबीती सुनाई. जिसके बाद जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने उसे न्याय का भरोसा दिया है. उन्होंने कहा की मामला उनके संज्ञान में आया है और जल्द पीड़िता को न्याय दिलवाया जायेगा.