मोतिहारी ( MOTIHARI): बिहार के मोतिहारी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई. जहां शहर के छतौनी चौक से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब जब्त किया है. जब्त शराब में कुल 1184 कार्टून है. जिसे पुलिस बड़ी उपलब्धि मान रही है. जानकारी के मुताबिक शराब को जलंधर से मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था. तभी मध्य निषेद प्रभाग पटना की टीम और छतौनी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बड़े कंटेनर पर लदे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त कर लिया.
भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद
आपको बताएं कि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है. जब्त 1184 कार्टून में लगभग 10 हजार 512 लीटर शराब है. वहीं गिरफ्तार चालकों के नाम बाबूराम और कनवारा राम है , दोनों बाड़मेर राजस्थान के रहनेवाले बताएं जा रहे है.
मामले में पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
वहीं पूछताछ में चालक ने बताया कि वो 14 चक्का वाले कंटेनर को जालंधर से लेकर मोतिहारी के रास्ते मुजफ्फरपुर जा रहा था. इस मामले में सदर ए एसपी राज ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से पूछ ताछ के बाद शराब कारोबारियों को चिन्हित किया जाएगा, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.