बगहा (BAGHA) : बगहा से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां पुलिस ने NH 727 पर बस से गांजा की बड़ी खेप बरामद की गई है. बताया जा रहा है की गांजा तस्करी के नेटवर्क में और लोग भी जुड़े हुए हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. संभावना जताई जा रही है की नेपाल से सिकटा बॉर्डर के रास्ते गांजा तस्कर बेतिया पहुंचा था और वहां से बगहा आ रहा था. चौतरवा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.
साढ़े आठ किलो गांजा बरामद
गोररखपुर बेतिया मुख्य मार्ग पर चौतरवा थाना के समीप पुलिस ने अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर बेतिया से बस में लेकर गांजा का खेप बगहा ला रहे थे,तभी पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली. जिसके बाद मादक पदार्थों की तस्करी का खुलासा हुआ है. गिरफ्तार तस्कर के पास से साढ़े आठ किलो गांजा बरामद हुआ है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में क़ीमत लाखों में आंकी जा रही है.
एक बड़ा नेटवर्क की आशंका
आशंका जताई जा रही है की उक्त तस्करों का एक बड़ा नेटवर्क है और ये नेपाल से गांजा की तस्करी कर बिहार लाते हैं. यहीं वजह है की मादक पदार्थों की तस्करी गिरोह को खंगालने में पुलिस जुटी हुई है. गिरफ्तार तस्कर की निशानदेही पर सघन छापेमारी ज़ारी है. बता दें की चौतरवा SHO सुरेश कुमार यादव के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है.
पुलिस की जांच शुरू
बगहा एसपी किरण गोरख जाधव ने जानकारी देते हुए बताया की गुप्त सूचना के आधार पर जब बस में सघन जांच अभियान के दौरान एक युवक के पास से 8 किलो गांजा बरामद किया गया. पुलिस बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज का जांच करते हुए इस तस्करों के नेटवर्क का जांच कर रही है. साथ हीं गिरफ्तार तस्कर की निशानदेही पर इसमें शामिल अन्य युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. शीघ्र हीं उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी.