खगड़िया(KHAGARIYA):बिहार के खगड़िया जिले में भीमा जलकर के वर्चस्व को लेकर तीन लोगों की निर्मम हत्याएं हो चुकी है.अब तक भीमा जलकर ने तीन मल्लाह को अपने में निगल लिया है, आखिर हत्याओं का ये सिलसिला कब तक जारी रहेगा इसका जवाब किसी के पास नहीं है.क्यूं हत्याओं का सिलसिला नहीं थम रहा है.वहीं खगड़िया में भीमा जलकर के वर्चस्व को लेकर कब किसकी मौत होगी कहना मुश्किल है.
देर रात फुलचन साहनी की हत्या हुई है
आपको बताये कि देर रात खगड़िया जिले के गंगौर थाना क्षेत्र के लाभ गांव सोभानी में फुलचन साहनी की हत्या हुई,वहीं मत्स्यजीवी के पूर्व मंत्री अशोक सहनी की हत्याकांड के नामजद आरोपी था,कुछ दिन पूर्व जमानत पर खगड़िया मंडल कारा से निकाला था, जिसकी देर रात अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या कर दी .
अमित सहनी की हत्या भी भीमा जलकर के वर्चस्व को लेकर हुई थी
इतना ही नहीं अमित सहनी की हत्या भी भीमा जलकर के वर्चस्व को लेकर हुई थी, वहीं अक्सर देखा जाता है जलकर संचालन को लेकर दो पक्षों में छोटा-मोटा विवाद होता है, बाद में हत्या का रूप ले लेता, अब देखना है चौथा मल्लाह कौन होगा जो भीमा जलकर को लेकर अपनी बलि देगा.