पटना-रामनवमी जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच टकराहट के कारण बिहार के कई स्थानों पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, इस बीच आज केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह नवादा में आम लोगों को संबोधित करेंगे, नवादा शहर में गृह मंत्री के स्वागत को लेकर भव्य तैयारियां की गयी है. हिसुआ इंटर विद्यालय में विशाल मंच बनाया गया है.
बिहार में बदलते मौसम को देखते हुए वाटर प्रूफ पंडाल बनाये गये हैं. माना जाता है कि हिसुआ इंटर विद्यालय में करीबन 70 हजार लोगों की बैठने की क्षमता है. आयोजकों ने उसी के अनुसार व्यवस्था किया है. आम कार्यकर्ता से लेकर भाजपा के प्रदेश स्तरीय नेता के द्वारा भी स्वागत की तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है. यहां बता दें कि पूर्व की योजना के अनुसार अमित शाह को सासाराम भी जाना था, जहां वह सम्राट अशोक की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करने वाले थें.
लेकिन रामनवमी जुलूस के दौरान दो समुदायों में भिड़त के बाद सासाराम की स्थिति काफी तनाव पूर्ण हो गयी, जिसके बाद सासाराम की यात्रा को रद्द कर दिया गया, हालांकि सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि यात्रा रद्द करने की वजह कुछ और ही होगी, सासाराम में कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है, स्थिति सामान्य है.
यात्रा स्थगित करने के कारणों की कोई पुख्ता जानकारी नहीं है
यहां यह भी बता दें कि गृह विभाग के द्वारा भी अब तक यात्रा स्थगित करने के कारणों की जानकारी नहीं दी गयी है, लेकिन भाजपा इसे कानून व्यवस्था से जोड़ कर देख रही है, उसका आरोप है कि बिहार सरकार देश के गृह मंत्री को भी सुरक्षा प्रदान करने में असफल रही है, कानून व्यवस्था को सवाल बना कर भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से भी मुलाकात की थी. उन्हे राज्य की गिरती कानून व्यवस्था से अवगत करवाया था.
कानून व्यवस्था को मुद्दा बना सकते हैं अमित शाह
माना जा रहा है कि अमित शाह का भी फोकस बिहार में कानून व्यवस्था की गिरती स्थिति पर होगा, सासाराम सहित बिहार के कई स्थानों पर सामाजिक तनाव को मुद्दा बनाया जा सकता है.