भागलपुर(BHAGALPUR): भागलपुर शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है. जहां एक महिला एक युवक का कॉलर पकड़कर खींचते हुए मंदिर ले जाती है. जिसके बाद दोनों के बीच घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जिससे वहां घंटों तक लोगों कि भिड़ जुटी रही. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में ले लिया है.
बता दें कि महिला और युवक के बीच पिछले दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था और युवक ने उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाया था. जिसके बाद आज महिला अपने प्रेमी के पास पहुंची जहां वह काम करता था. वहां पहुंच कर महिला ने उसका कॉलर पकड़कर उसे बुढ़ानाथ मंदिर ले गई. जहां प्रेमिका ने प्रेमी के साथ शादी करने की जिद करने लगी. जिसके बाद प्रेमिका ने कहा कि अगर युवक उससे शादी नहीं करता है. तो वह जहर खाकर जान दे देगी. वहीं युवक अपने परिवार वालों की सहमति लेने की बात कह रहा है. युवक की कॉलर पकड़ी इस महिला का नाम करिश्मा है, जो मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के भतोडिया गांव की की रहने वाली है. जबकि युवक का नाम रोहित कुमार है, जो इसी के गांव का रहने वाला है.
पहले से शादीशुदा है महिला
युवक ने बताया कि जब प्रेमिका शादी के लिए दवा बनाने लगी. तब एक बार युवक ने लड़की के मांग में सिंदूर देकर अपने घर ले गया. लेकिन घर वालों ने लड़की को घर से भगा दिया. जिसके बाद लड़की ने महिला थाने में अपने प्रेमी पर रेप का मामला दर्ज करा दिया. जिससे युवक कोर्ट से बेल ले चुका है. लेकिन तब भी प्रेमिका उससे एक बार फिर शादी करने का दबाव बना रही है. साथ ही युवक ने बताया कि महिला की पहले भी शादी हो चुकी है. उसका पति रेप के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहा है.
घंटों चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद जहां मंदिर के सामने लोगों की भीड़ खड़ी हो गई. जिसके बाद गस्ती कर रही जोगसर पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों प्रेमी जोड़े को गाड़ी में बैठा कर थाने ले गई. जहां दोनों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही पुलिस द्वारा दोनों के परिजनों को भी बुलाया गया है.