गोपालगंज(GOPALGANJ):बिहार से आये दिन घरेलू विवाद की सैकेड़ों खबरे सामने आती है. जिसमें पति-पत्नी के बीच का झगड़ा सरे बाजार आ जाता है. और लोग उसका तमाशा देखते है. एक ऐसी ही घटना का वीडियो गोपालगंज जिले से सामने आया है. जिसमे पति के कॉलर को पकड़कर महिला ने घंटों सड़क के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा किया.
प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने पति को जड़ा थप्पड़
दरअसल नीता देवी नाम की महिला अपने पति से बहुत परेशान है. जिसकी वजह से उसने सड़क के बीच में पति का कॉलर पकड़कर लोगों के सामने थप्पड़ जड़ दिया. वहीं महिला ने अपने पति पर भाभी के साथ अवैध संबंध का आरोप लगाते हुए झगड़ने लगी. दोनो पति-पत्नी की नौटंकी देखकर लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा. ये पूरा गोपालगंज समाहरणालय के पास का है.
महिला ने पति पर भाभी से अवैध संबंध का लगाया आरोप
मिली जानकारी के मुताबिक माधोपुर गांव निवासी नीता देवी की शादी साल 2016 में रंजीत कुमार के साथ हुई थी. जिसकी ढ़ाई साल की बच्ची के दिल में छेद है.लेकिन उसका पति महिला और बच्ची के खर्च के लिए पैसे नहीं देता है. वहीं घर से बार-बार माइके भगा देता है. महिला का आरोप है कि उसका पति भौजाई के साथ रहता है. और विरोध करने पर प्रताड़ित कर घर से निकाल देता है. जिसको लेकर पति के खिलाफ कोर्ट में केस किया है.
बीच रास्ते पर हाई वोल्टेज ड्रामा से मचा हंगामा
महिला का पति केस की पैरवी करने कोर्ट गया था. लेकिन पत्नी को कोर्ट में देखकर भागने लगा. महिला ने पति को पकड़ कर पिट दिया. और लोगों से रो-रोकर अपना दुख बताने लगी. इसी दौरान कुछ लोगो ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इस मामले में प्रशिक्षु डीएसपी साक्षी राय ने बताया कि वीडियो पुलिस के सामने आई है. लेकिन अब तक महिला थाने में कोई आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलते ही पुलिस अपनी कर्रवाई शुरू करेगी.