औरंगाबाद (AURANGABAD) : औरंगाबाद शहर में दानी बिगहा स्थित स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन (एलएइओ) का कार्यालय शनिवार को अखाड़ा बन गया. विभाग के प्रधान यानी कार्यपालक अभियंता (इंजीनियर) विनोद कुमार रंजन को उन्ही की पत्नी स्मिता रंजन ने थप्पड जड़ दिया और चप्पलों की बौछार कर दी. अभियंता पत्नी के हाथों को रोकते रहे. गिड़गिड़ाते रहे. कहते रहे कि आपस का मामला है. घर का मामला है, मिल बैठकर समझ लेंगे. लेकिन, वह नहीं मानी वह इतने गुस्से में थी कि पति को खदेड़-खदेड़कर पीटती रही. और पति बचने के लिए भागता रहा. बचते-बचते अभियंता भाग खड़ा हुआ. तब जाकर पत्नी शांत हुई.
पत्नी ने पति पर लगाया आरोप
पत्नी ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पति का दूसरी महिला से अफेयर चल रहा है. यही आरोप लगाते हुए पत्नी ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया. वह अपनी बेटी के साथ दानी बिगहा में महाराणा प्रताप चौक के पास स्थित स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के कार्यालय पहुंची. ऑफिस में घुसकर पति की जमकर पिटाई कर दी.
पत्नी से मार खाते-खाते बचकर भागे कार्यपालक अभियंता ऑफिस से भाग निकले. लेकिन ऑफिस के बाहर आते ही वहां पहले से खड़े कुछ परिजनों कार्यपालक अभियंता को पकड़ लेते है. पकड़ते ही पत्नी भी पीछे से आ धमकी और फिर चप्पलों की बौछार पति पर करने लगी. चप्पल हाथ से छूट गया तो पत्नी ने पास रखे पाईप का एक टुकड़ा लिया और उससे भी पति को दे दना दन पीटा. पति को पीटते हुए पत्नी कार्यपालक अभियंता से मोबाइल छिनने का प्रयास कर रही थी. लेकिन मोबाइल उसके हाथ नही लग सका. वही मौका पाते ही कार्यपालक अभियंता मौके से फरार हो गए. इस दौरान करीब आधे घंटे तक ऑफिस के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. ड्रामे को देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ लगी रही.
एसपी से की शिकायत
पति को पीटने के वाद पत्नी अपनी बेटी के साथ औरंगाबाद समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंची. वहां एसपी के ऑफिस में नही रहने पर उनके कार्यालय में आवेदन दिया. एसपी कार्यालय को दिए आवेदन में पत्नी ने कहा है कि कार्यपालक अभियंता का दूसरे महिला के साथ अफेयर है. उन्होने खर्चा देना बंद कर दिया है. सारा पैसा वह अफेयर वाली महिला के चक्कर में खर्च कर देते है. इसे लेकर कई बार आपस में मामला सुलझाने की कोशिश की लेकिन मामला नहीं सुलझा. इसके बाद उसने यह कदम उठाया. आवेदन के माध्यम से कार्यपालक अभियंता की पत्नी ने मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है.
बेटी की पढ़ाई में आ रही बाधा
मिली जानकारी के अनुसार कार्यपालक अभियंता की बेटी एमबीबीएस फाइनल ईयर की स्टूडेंट है. एसपी को दिए आवेदन में जिक्र है कि खर्चा बंद किए जाने से बेटी की पढ़ाई में परेशानी हो रही है. एसपी कार्यालय से पत्नी के आवेदन को औरंगाबाद महिला थाना को हस्तांतरित किया गया है. वही महिला थाना की पुलिस मामले में अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.