मोतिहारी(MOTIHARI):जब से डिजीटल मिडिया का युग आया है तब से हर कोई पत्रकार बन गया है. कोइ भी हाथ में माईक लेकर मैदान में निकल जाता है. और पत्रकारिता की गरिमा को तार-तार करता है. हाल के दिनों में बिहार में खासकर ज्यादा पत्रकार फर्जी घूम रहे है. जिनको देखकर आप असली और फर्जी पत्रकारों में अंतर नहीं खोज पाते हैं. और ये लोग अपने फायदे के लिए पत्रकारिता को बदनाम करते है. मंगलवार को बिहार के मोतिहारीं से फर्जी पत्रकार का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है.
फर्जी पत्रकार चढ़ा पुलिस के हत्थे
ये मामला सुनकर आपके होश उड़ जायेंगे मोतिहारी में एक फर्जी पत्रकार नौकरी के नाम पर महिलाओं से अवैध संबंध बनाता था. और वीडियो बनाकर वायरल करने धमकी देकर ब्लैकमेल करता था. फर्जी पत्रकार अपने को तरंग मिडिया का संपादक बताता था. जिसके दो नाम दो आधार कार्ड, दो चरित्र प्रमाण पत्र और पिता का नाम भी दो है.
नौकरी के नाम पर महिलाओं से अवैध संबंध बनाता था
जब पुलिस को इसकी शिकायत मिली तो हथकड़ी में भी इसकी अकड़ इतनी है कि खुद तो फर्जी है ही पर उल्टे दूसरे पत्रकार को धमकी दे रहा है कि सवाल पूछा तो प्रेस कॉउंसिल ऑफ इंडिया में कंप्लेन कर देगा. इसका असली नाम निशांत रजा है. लेकिन इसने दो अलग-अलग आधार कार्ड में एक में अपना नाम निशांत राजा तो दुसरे में निशांत राज रखा है.
वीडियो बनाकर वायरल करने धमकी देकर ब्लैकमेल करता था
ये पुलिस के हत्थे तब चढ़ा जब अपने को हिन्दू बताकर एक घर में रहने लगा. जिसमे सिर्फ दो महिलाएं विधवा सास और बहु थी. इसने दोनों से नौकरी के नाम पर और जमीन विवाद सुलझाने के नाम पर दोनों के साथ पिछले कई महीनो से अवैध संबंध बनाता था. और अश्लील वीडियो बनाकर दोनों को ब्लैकमेल करता था. पर किसी तरह इस बात की जानकारी महिला के छोटे बेटे को लगी जो घर से दूर बाहर रहता था. वो घर आया और फर्जी पत्रकार से उसका विवाद हुआ. जिसके बाद दोनों महिलाओं ने शहर के छतौनी थाने में आवेदन देकर अपने साथ ब्लैकमेल कर अवैध संबंध बनाने का मामला दर्ज कराया.
पुलिस ने कई फर्जी कागजात भी किया बरामद
जिसके बाद पुलिस ने फर्जी पत्रकार को धर दबोचा और उसके पास से मोबाईल जब्त किया. जिसमे अश्लील वीडियो मौजूद है. पुलिस को वो सभी फर्जी कागजात भी हाथ लग गये है. मामले में मोतिहारीं एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि युवक से पूछताछ किया जा रहा है. और इसके ऊपर अवैध संबंध का भी आरोप लगा है. कई फर्जी कागजात की भी बात सामने आई है. जिसकी जांच की जा रही है. बहरहाल इसे न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है