पटना(PATNA): यूपी में हुए खौफनाक माफिया और सांसद अतीक अहमद की फर्जी पत्रकारों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद पूरे देश में इसको लेकर कोहराम मचा था. यूपी की विधि व्यवस्था और सरकार की रवैये पर विपक्ष ने सवाल उठाया था. लेकिन अब केंद्र मंत्री सह बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने भी इस मामले पर कुछ ऐसा बोला है. जिससे विपक्ष को एक बार फिर बीजेपी को घेरने का मौका मिल जायेगा.
“अरे भाई थोड़ी दूरी बनाकर रखिए, अभी कुछ पहले ही प्रयागराज में कांड हो चुका है”
आपको बताये कि पटना में केंद्र मंत्री सह बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह मीडिया से रुबरु हो रहे थे. इस दौरान नजदीक आ रहे पत्रकारों को गिरिराज सिंह ने कुछ ऐसा बोल दिया कि वहीं मौजूद सभी लोग सन्न रह गये. गिरिराज सिंह ने कहा कि “अरे भाई थोड़ी दूरी बनाकर रखिए, अभी कुछ पहले ही प्रयागराज में कांड हो चुका है. इसलिए थोड़ी दूरी बनाकर ही रहिए ऐसा नहीं कि कोई दंगाई आ जाए यहां भी अतीक वाला कांड हो जाए. इसलिए इतना मत सटीये भाई साहब”उनकी बात सुनकर वहां थोड़ी देर के माहौल अलग हो गया. जिसके बाद माहौल को सामान्य करने के लिए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाई इतना भी टेंशन नहीं लेना है.
हनुमत कथा की भव्य तैयारी और कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने पहुंचे
वहीं बिहार में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पटना आगमन पर एक तरफ जहां आरजेडी विरोध कर रही है. तो वहीं उनके नौबतपुर के तेरत पाली मठ में होनेवाले हनुमत कथा की भव्य तैयारी और कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने केंद्र मंत्री नेता गिरिराज सिंह पहुंचे.
नीतीश करते हैं तुष्टिकरण की राजनीति
जहां नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यह आयोजन पटना के गांधी मैदान में होना था. लेकिन ये तुष्टिकरण करने वाली सरकार ने इजाजत नहीं दी. सत्ता के नशे में बाबा बागेश्वर को पटना के गांधी मैदान को दरबार लगाने के लिए नीतीश कुमार ने नहीं दिया.
गांधी मैदान में ईद, बकरीद , और पीएम को गाली देने के की इजाजत दी जाती है
गांधी मैदान में ईद, बकरीद , नमाज पढ़ने और उसके बाद पीएम मोदी को गाली देने के की इजाजत दी जाती है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम नौबतपुर में तरेत पाली में हो रहा है. यहां पूरे विक्रम-पाली से लोग आयेंगे. 5 लाख से कम की भीड़ नहीं होगी. एक सनातन समुद्र होगा. कोई विरोध करने वाला इस समुद्र के आगे नहीं ठहरेगा.