पटना(PATNA):बिहार के पटना में बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का 13 मई से दिव्य दरबार लग रहा है. जिसमे लाखो की संख्या में श्रद्धालु कथा सुनने पहुंच रहे हैं. लेकिन बढ़ती गर्मी का कहर इतना बढ़ गया है. कि कथा सुनने आये भक्तों को काफी परेशानी हो रही है.
बढ़ती गर्मी का कहर बना बाबा के दरबार में बाधा
आपको बता दें की 14 मई को भारी भीड़ और भयंकर गर्मी की वजह बहुत सारे लोगों की तबीयत खराब हो गई थी. जिसको देखते हुए आज 15 मई को लगने वाले दिव्य दरबार को कैंसिल करने का निर्णय लिया गया था. हालांकि आनेवाले 17 मई तक हनुमंत कथा चलती रहेगी. बाबा ने कहा की कहीं कोई अनहोनी ना हो जाये. इसके लिए दरबार को विराम दिया गया है.
आधी रात को वीआईपी लोगों के लिए सजा बाबा का दरबार
जहां गर्मी को देखते हुए बाबा बागेश्वर का लगने वाला आज का दिव्य दरबार कैंसिल किया गया. लेकिन बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का वीआईपी लोगो के लिये दिव्य दरबार रविवार की देर रात 2 बजे सज़ा. केवल वीआईपी और खास लोगो के लिए ये दिव्य दरबार सजा और लोग शामिल हुए.जिसका का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें पंडित धीरेंद्र शास्त्री सोफे पर बैठे हुए है. उनके पास पर्चियां रखी हुई है. और लोगों की लाइन लगी हुई है. जिसमें सभी बाबा का आशीर्वाद ले रहे है.