छपरा(CHAPRA): बिहार के छपरा में घूस लेते रंगे हांथों पकड़े गए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के हेल्थ मैनेजर. बताय़ा जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर निगरानी टीम ने परसा के हेल्थ मैनेजर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है.
दस हजार रिश्वत का कर रहे थे मांग
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसा में नियुक्त एएनएम जुली कुमारी के बकाया मासिक भुगतान को जारी के लिए स्वास्थ्य प्रबंधक शिव कुमार पासवान दस हज़ार रुपये की घूस मांग रहे थे. जिसकी जानकारी जुली ने निगरानी को दे दी, जिसके बाद मामले का सत्यापन करने के लिए निगरानी डीएसपी आदित्य राज के नेतृत्व में नौ सदस्यी टीम को स्वास्थ्य विभाग भेजा गया. जिसके बाद निगरानी टीम ने उनके कार्यालय कक्ष से दस हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. इस संबंध में चिकित्सा प्रभारी डॉ सुमन कुमार ने बताया कि ऑफिस के काम में व्यस्त थे उसी क्रम में निगरानी की टीम ने स्वास्थ्य प्रबंधक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी की जानकारी देकर स्वास्थ्य प्रबंधक को निगरानी की टीम साथ लेकर जाने की बातें बताया और लेकर चले गए.