पटना(PATNA):राजधानी पटना में एक बार फिर से तमंचे पर डिस्को करने का वीडियो वायरल हुआ है. दरअसल फेसबुक पर अपलोड किया गया यह वीडियो वायरल होने के बाद काफी सुर्खियां बटोर रहा है, साफ तौर से सोशल साइट पर वायरल हो रहे हैं इस वीडियो में कुछ युवा डीजे की धुन पर नाच रहे हैं और अचानक से बॉलीवुड के गानों पर नाचते-नाचते इन युवाओं की टोली में से एक युवक ने दनादन फायरिंग शुरू कर दी.
डीजे की धुन पर जमकर हुई फायरिंग
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये वीडियो पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर रोड नंबर 1 की है. जहां कुछ दिन पहले शादी समारोह में कुख्यात रिकी एक शादी समारोह में पहुंचा था और इसी दौरान डीजे की धुन पर रिकी ने फायरिंग किया हैं, फायरिंग का यह वीडियो शादी समारोह में आए किसी युवक ने बना लिया और उसे सोशल साइट पर डाल दिया.
पुलिस कर रही है फायरिंग करनेवाले की तलाश
हालांकि इस वायरल वीडियो मामले की जानकारी मिलते ही कंकड़बाग थाना प्रभारी नीरज कुमार ने इस वीडियो में दिख रहा है कुख्यात रिकी की खोज शुरू कर दी है, कंकड़बाग थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया है कि जल्दी ही इस वीडियो में फायरिंग करनेवाले युवक की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी.