पटना (PATNA) : बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने नीतीश कुमार को मानसिक रुप से बीमार बताया है.
दरअसल हरि भूषण ठाकुर का दावा है कि विधान सभा सत्र के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने था कि वह अटल बिहारी वाजपेई की सरकार में गृह मंत्री थे, अब नीतीश कुमार के उसी बयान को बनाकर हरि भूषण ठाकुर बचौल ने नीतीश कुमार को मानसिक रुप से बीमार बताया है, उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार को यह बताना चाहिए कि वह कब देश का गृह मंत्री थे. नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति को देखते हुए उन्हें अपना हेल्थ कार्ड भी जारी करना चाहिए. पहले ही कई उन्हें कई सभाओं में स्मृति विस्मरण का शिकार होते देखा गया है. बात करते करते वह अपनी बात भूल जाते हैं, और मुख्य बिन्दू से हटकर दूसरी बात करने लगते हैं, मुख्यमंत्री की यह मानसिक स्थिति राज्य के हित में नहीं है. .
गलत रास्ते पर जा रहें हैं नीतीश- हरि भूषण ठाकुर
हरि भूषण ठाकुर ने नीतीश कुमार के उपर चांडाल चौकरी से घिरा रहने का भी आरोप लगाया, उन्होने कहा कि नीतीश कुमार के आसपास एक टीम इक्कठी हो गयी है, यह टीम ही उन्हें गलत सलत सलाह देते रहती है, जिसके कारण नीतीश कुमार लगातार गलत फैसले ले रहे हैं.